hi_tn/psa/021/003.md

1.1 KiB

तू उत्तम आशीषें देता हुआ उससे मिलता है

“तूने उसको बहुतायत से आशिषित किया है”

तू उसके सिर पर कुन्दन का मुकुट पहनाता है।

व्‍यक्‍ति के सिर पर मुकुट पहनाना राजा बनने का प्रतीक है।

कुन्दन का मुकुट।

यहा पर “कुन्‍दन” राजा को महाँ आदर दिये जाने को प्रकट करता है।

उसने तुझ से जीवन माँगा, और तूने जीवनदान दिया।

“उसने मांगा और तूने उसको लंबे समय के लिये जीवन दे दिया; तेरे ही कारण यह हुआ”

युगानुयुग का जीवन

“बहुत लंबा जीवन” या “अनंत जीवन”