hi_tn/psa/021/001.md

1.4 KiB

सामान्‍य जानकारी:

इब्रानी कविता में समानता सामान्य बात है।

हे यहोवा तेरी सामर्थ्य से।

“तेरे ही कारण, यहोवा ने उसको इतना सामर्थ्य किया कि उसने विरोधीयों को हरा दिया“

वह अति मगन होगा।

“वह अति-अंत आन्दि‍त होगा”

तेरे किए हुए उद्धार से।

“क्‍योंकि तूने उसे उसके विरोधीयों से बचाया है”

उसके मनोरथ को।

“उसकी इच्‍छा” या “जो उसकी इच्‍छा है”

अस्वीकार नहीं किया।

“तूने उसको दिया है”

उसके मुँह की विनती को।

“उसकी प्रार्थना को” या “जो उसने तुमसे विनती की है”

(सेला)

हो सकता है कि यह एक संगीतक‍ शब्‍द है जो लोगोंं को बताता है कि कैसे गाना और कैसे साज को बजाना है।