hi_tn/psa/020/005.md

2.2 KiB

हम तेरे उद्धार के कारण ऊँचे स्वर से

यहाँ”हम” लोगों को दर्शाता है। कि वे राजा विजय के पर खुश थे।

अपने परमेश्‍वर के नाम से झण्डे खड़े

परमेश्‍वर के नाम के लिये

अपने परमेश्‍वर के नाम से झण्डे खड़े करेंगे

हम अपने झण्डे ऊँचे उठायेंगे

तेरे सारे निवेदन स्वीकार करे

“हमने तुम्हारे लिए यह सब कुछ विनती करके माँगा है”।

अब

इस शब्द का प्रयोग यहाँ भजनसाहिता में विराम लगाने के लिए किया जाता है।

अब मैं

यह शब्द “मै” एक राजा के बोलने को दर्शाता है।

अपने अभिषिक्त को…उत्तर देगा…उद्धार के

यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि राजा किसी तीसरे व्यक्ति के बारे मे बोल रहा है कि “मैने उसे अभिषिक्त किया…मुझे उत्तर दिया…मेरा उद्धार किया।

वह अपने पवित्र स्वर्ग

परमेश्‍वर के मंदिर येरूशलम है जो आकाश मे है।

अपने दाहिने हाथ के उद्धार के सामर्थ्य से, उसको उत्तर देगा

परमेश्‍वर के हाथ शक्ति के उद्धार को दर्शाता है कि “उसके माहान शक्ति के द्वारा उसका उद्धार हुआ”।