hi_tn/psa/020/001.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी:

ये भजन लोगों के समुह की इस्राएल के राजा से बातचीत से शुरू होता है।

सामान्य जानकारी:

इब्रानी कविता मे सामानता सामान्य बात है।

तेरी सुन ले

यहाँ पर “तुम” शब्द एक वचन है और ये राजा को दर्शाता है।

संकट के दिन

यहाँ “दिन” एक “लम्बे समय को दर्शाता है“।

याकूब के परमेश्‍वर का नाम

ये उनके पूर्वज याकूब को दर्शाता है, जो यहोवा की आराधना करता था।

याकूब के परमेश्‍वर

यह उनके वंशज याकूब की आराधना के बारे मे दर्शाते है।

वह पवित्रस्‍थान से तेरी सहायता करे

यहोवा उस पावित्र स्थान पर उसकी सहायता करेगा।

पवित्रस्‍थान…सिय्योन

यह दोनों परमेश्‍वर के भवन यरूशलेम को दर्शाते है।