hi_tn/psa/018/022.md

1.1 KiB

क्योंकि उसके सारे निर्णय मेरे सम्मुख बने रहे…मैंने उसकी विधियों को न त्यागा

इन दोनों वाक्यों के सामान अर्थ है।

मैंने उसकी विधियों

उसने मुझे याद दिलाया।

मैं उसके सम्मुख सिद्ध बना रहा…अधर्म से अपने को बचाए रहा

इन दोनो वाक्यों के सामान अर्थ है।

उसके सम्मुख सिद्ध

“मेरे अनुसार वह सिद्ध बना रहा”।

अधर्म से अपने को बचाए रहा

“मैंने यह पाप नहीं किया”।

मेरे हाथों की उस शुद्धता

मेरे सभी कार्य सही है।

वह देखता था

यह यहोवा की उपस्थिति को दर्शाता है।