hi_tn/psa/018/013.md

988 B

यहोवा आकाश में गरजा

यहोवा की आवाज एक गरजने के सामान है।

परमप्रधान ने

परमप्रधान यहोवा को दर्शाता है।

उसने अपने तीर चला-चलाकर शत्रुओं को तितर-बितर किया…बिजलियाँ गिरा-गिराकर उनको परास्त किया

इन दोनों वाक्यों अर्थ एक समान है।

उसने अपने तीर चला-चलाकर शत्रुओं को तितर-बितर किया

यहाँ बिजली का गिरना ऐसे बताया गया है जैसे वो तीर हों

उनको परास्त किया

उन्हे अलग-अलग दिशा में भेजा।