hi_tn/psa/018/007.md

1.5 KiB

तब पृथ्वी…काँप उठी क्योंकि वह अति क्रोधित हुआ

परमेश्‍वर क्रोध से ऐसे बोला जैसे भुकंप आ गया हो। पमेश्‍वर ने ऐसा क्रोध दिखाया कि सारी पृथ्वी काँप उठी।

पृथ्वी हिल गई, और काँप उठी

पृथ्वी भुकमंप की वजह से वहाँ से खिसक गयी।

पहाड़ों की नींव कँपित होकर हिल गई

यहाँ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि “उन पर्वतों की नींव हिल गई”।

उसके मुँह से आग निकलकर भस्म करने लगी…जिससे कोयले दहक उठे

दाऊद यहोवा की साँसो को आँग के सामान कहता है। जो कि परमेश्‍वर का कोध्र था।

सके मुँह से आग निकलकर भस्म करने लगी जिससे कोएले दहक उठे

यहाँ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि “धधकती हूई आग उसके मुँह से बाहर आई”।