hi_tn/psa/017/006.md

1.1 KiB

अपना कान मेरी ओर लगाकर…मेरी विनती सुन ले

इन वाक्यांशो के सामान अर्थ है। यहाँ “तुम्हारा कान” परमेश्‍वर के लिए कोई है जो प्रार्थना कर रहा है और मेरी इच्छा को दर्शाता है कि “मेरी ओर ध्यान दे … जब मै बोलता हूँ तो तू सुन लेना”।

अपने दाहिने हाथ

“दाहिना हाथ” परमेश्‍वर के शक्ति को दर्शाता है। कि “उस महान शक्ति “।

शरणागतों को उनके विरोधियों से बचाता है

सुरक्षा के लिऐ यहोवा के पास शरण के रूप मे दर्शाया गया है कि “सुरक्षा के लिए तेरे पास आता हूँ”।