hi_tn/psa/016/005.md

1.4 KiB

मेरा चुना हुआ भाग

यहाँ दाऊद यहोवा के विष्य मे कहता है कि यहोवा के कहने पर मे उस देश के हिस्से मे गया।

मेरा कटोरा

“वह जो मुझे आशीरवाद देता है”।

मेरे भाग को तू स्थिर रखता है

“तुम मेरे भविष्य को संभालता है”

मेरे लिये माप की डोरी…मनभावने स्थान में पड़ी

परमेश्‍वर ने दाऊद को बहुत सारी आशीश दी और यहाँ स्पष्ट रूप मे कहा जा सकता है कि “जो जगह मेरे लिए चुनी गई है कि जो कि बहुत सुखदायक है”।

मेरा भाग मनभावना है

यहाँ दाऊद यहोवा से कहता है कि आशीश के रूप मे अगर वह एक विरासत है तो मै उसे प्रप्त कर लूँगा। अत: मैं उसकी दी सब चीजों से प्रसन्न हूँ।