hi_tn/psa/013/003.md

1.2 KiB

मेरी ओर ध्यान दे और मुझे उत्तर दे

“मेरी ओर ध्यान दे और मुझे सुन ले”।

मेरी आँखों में ज्योति आने दे

यह उसके बोलने की शक्ति के तरीके को कहता है कि “मुझे पहले जैसा मजबूत बना दे”।

नहीं तो मुझे मृत्यु की नींद आ जाएगी

तो “मृत्यू मे सोने” का अर्थ है मरना”।

ऐसा न हो कि मेरा शत्रु कहे…जब मैं डगमगाने लगूँ तो मेरे शत्रु मगन हों

"मेरे दुश्मनों को कुछ भी मेरे बारे में कहने मत देना ... ताकि मेरा दुश्मन मेरे बारे में कुछ न कहे"।

जब मैं डगमगाने लगूँ

“जब वे मुझे हरा दें”।