hi_tn/psa/013/001.md

824 B

सामान्य जानकारी:

इब्रानी कविता मे सामानता सामान्य बात है।

हे परमेश्‍वर, तू कब तक? क्या सदैव मुझे भूला रहेगा?

हे यहोवा, ऐसा लगता है कि तू मुझे भूल गया है।

तू कब तक अपना मुखड़ा मुझसे छिपाए रखेगा?

हे यहोवा, ऐसा लगता है कि तू मुझे भूल गया है।

कब तक मेरा शत्रु मुझ पर प्रबल रहेगा?

“मेरे दुश्‍मन मुझे सदा नहीं हरा जाएँगे”।