hi_tn/psa/009/017.md

849 B

लौट जाएँगे

“अस्वीकार कर दिये जाएँगे”

वे सब जातियाँ भी जो परमेश्‍वर को भूल जाती है

यहाँ परमेश्वर को भूलने वाले सब लोग होंगे।

क्योंकि दरिद्र लोग अनन्तकाल तक बिसरे हुए न रहेंगे

परमेश्वर जरूरतमंदों को याद रखेगा।

न तो नम्र लोगों की आशा सर्वदा के लिये नाश होगी

“और सब दबाए हुए लोग हमेशा बिना परिणाम की आशा के साथ नहीं रहेंगे”