hi_tn/psa/009/011.md

968 B

जो सिय्योन में विराजमान है

“जो यरूशलेम में रहता है“

जाति-जाति के लोगों के बीच में उसके महाकर्मों का प्रचार करो

यहाँ जाति-जाति के लोग सब लोगों को दर्शाता है।

क्योंकि खून का पलटा लेनेवाला उनको स्मरण करता है

क्योंकि परमेश्वर कत्ल किये गये लोगों को याद रखता है और कातिलों को सजा देता है।

वह पिसे हुओं की दुहाई को नहीं भूलता।

“वह पिसे हुओं की दुहाई को नजरअंदाज नहीं करता“