hi_tn/psa/009/007.md

982 B

यहोवा सदैव सिंहासन पर विराजमान है

“यहोवा सिंहासन पर सदा विराजमान है” या ”यहोवा का राज्यकाल सदा का है”

उसने अपना सिंहासन न्याय के लिये सिद्ध किया है

“वह न्याय के साथ राज्य करता है”

और वह जगत का न्याय धर्म से करेगा, वह देश-देश के लोगों का मुकद्दमा खराई से निपटाएगा

इन दोनों वाक्यों का एक ही मतलब है।

वह जगत का न्याय धर्म से करेगा

वह संसार के सारे लोगों का धर्म से न्याय करेगा।