hi_tn/psa/009/005.md

912 B

तूने उनका नाम अनन्तकाल के लिये मिटा दिया है

“अब से कोई उन्हे याद नहीं करेगा”

मिटा दिया है

खत्म कर दिया है

शत्रु अनन्तकाल के लिये उजड़ गए हैं

“हमारे शत्रु विनाश हो गये”

उनके नगरों को तूने ढा दिया

“जब तूने उनके शहरों को नाश किया“

उनका नाम और निशान भी मिट गया है

“अब उनकी कोई याद नहीं रही”

उनका नाम और निशान भी मिट गया है

अब उन्हे कोई याद नहीं करता।