hi_tn/psa/009/001.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी

इब्रानी कविताओं में समानता सामान्य बात है।

दाऊद का भजन

संभावित अर्थ 1) इस भजन को दाऊद ने लिखा या 2) यह भजन दाऊद के बारे में है या 3) इस भजन की शैली दाऊद के भजनों जैसी है।

हे यहोवा परमेश्‍वर मैं अपने पूर्ण मन से तेरा धन्यवाद करूँगा

“हे यहोवा, मैं पूरे मन से तेरा धन्यवाद करूँगा”

तेरे सब आश्चर्यकर्मों

“वो सब आश्चर्यकर्म जो तूने किए हैं” या “वो सब आश्चर्यकर्म जो तू करता है”

मैं तेरे नाम का भजन गाऊँगा

मैं तेरी स्तुति गाऊँगा।