hi_tn/psa/007/001.md

814 B

सामान्य जानकारी

इब्रानी कविताओं में समानता सामान्य बात है।

दाऊद का भजन

यह भजन दाऊद का लिखा हुआ है।

मैं तुझ में शरण लेता हुँ

मैं सुरक्षा के लिए तेरे पास आता हूँ।

वे मुझ को सिंह के समान फाड़कर टुकड़े-टुकड़े कर डालें

वे मुझे हिंसक रूप से मार डालेंगे।

कोई मेरा छुड़ानेवाला न हो

और कोई मुझे छुड़ाने वाला न होगा।