hi_tn/psa/005/011.md

1.2 KiB

परन्तु जितने तुझ में शरण लेते हैं वे सब आनन्द करें

जो तेरे पास सुरक्षा के लिए जाते हैं वे आनन्द करें

परन्तु जितने तुझ में शरण लेते हैं वे सब आनन्द करें...वे सर्वदा ऊँचे स्वर से गाते रहें; क्योंकि तू उनकी रक्षा करता है

इन दोनों वाक्यों का एक ही अर्थ है।

तुझ में शरण लेते हैं

तेरे पास सुरक्षा के लिए जाते हैं

जो तेरे नाम के प्रेमी हैं

जो तम्हे प्रेम करते हैं

तू उसको ढाल के समान अपनी कृपा से घेरे रहेगा

तुम उनकी देखभाल और सुरक्षा ऐसे करोगे जैसे एक सैनिक ढाल से अपनी सुरक्षा करता है।