hi_tn/psa/005/001.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

इब्रानी कविताओं में समानता सामान्य बात है।

दाऊद का भजन

संभावित अर्थ 1) इस भजन को दाऊद ने लिखा या 2) यह भजन दाऊद के बारे में है या 3) इस भजन की शैली दाऊद के भजनों जैसी है।

मेरे वचनों पर कान लगा

“जब मैं सहायता के लिए तुझे पुकारूँ तो मुझे सुन“

कराहने

जब लोग दुखी होते हैं तो उनकी आवाज धीमी हो जाती है।

हे यहोवा, भोर को मेरी वाणी तुझे सुनाई देगी, मैं भोर को प्रार्थना करके तेरी बाट जोहूँगा।

इस दोनों बातों का एक समान अर्थ है

मैं भोर को प्रार्थना करके तेरी बाट जोहूँगा

“मैं जरूरत के समय तुम से प्रार्थना करूँगा“ या “मैं अपना निवेदन तेरे आगे रखूँगा।

बाट जोहूँगा

उम्मीद रख कर