hi_tn/psa/004/006.md

1.9 KiB

कौन हमको कुछ भलाई दिखाएगा?

“कृप्या हमें कुछ भलाई दिखाओ” या “हम कामना करते हैं कि कोई हमें कुछ भलाई दिखाए“

कौन हमको कुछ भलाई दिखाएगा?

“कौन हमारे लिए कुछ अच्छी चीजें लाएगा?“ या ”कौन हम से कहेगा कि कुछ अच्छा हुआ है?”

तू अपने मुख का प्रकाश हम पर चमका

“हमारे लिए कृप्यामय काम करो“

तूने मेरे मन में उससे कहीं अधिक आनन्द भर दिया है

“तुमने मुझे बहुत अधिक खुशी दी है”

तूने मेरे मन में उससे कहीं अधिक आनन्द भर दिया है

“तुमने मुझे दूसरों से अधिक खुश किया है”

जो उनको अन्न और दाखमधु

जब उनके दाख और अन्न की फसल बहुतायत में होती है।

मैं शान्ति से लेट जाऊँगा और सो जाऊँगा

“जब मैं लेट जाऊँगा और सोऊँगा तो वो शांतिपूर्वक होगा” या “जब मैं लेट जाऊँगा और सोऊँगा तो मुझे किसी किस्म का भय नहीं होगा”

केवल तू ही मुझ को निश्चिन्त रहने देता है।

“तुम मुझे पूरी तरह से सुरक्षित रखते हो“