hi_tn/psa/004/002.md

1.6 KiB

सामान्य जानकारी

दाऊद भजन के इस हिस्से को ऐसे गाता है जैसे वो अपने शत्रुओं से बात कर रहा हो

हे मनुष्यों, कब तक मेरी महिमा का अनादर होता रहेगा?

तुम लोग लगातार मेरी महिमा का अनादर करते हो।

मेरी महिमा का अनादर

“मेरा आदर करने कि बजाय मेरा निरादर करते हो” या “तुम मेरा निरादर करते हो जबकि तुम्हे मेरा आदर करना चाहिए।“

तुम कब तक व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे और झूठी युक्ति की खोज में रहोगे?

तुम लोग लगातार व्यर्थ बातों से प्रेम रखते हो और झूठ की खोज करते हो

व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे ...झूठी युक्ति की खोज में रहोगे

तुम व्यर्थ के झूठ को पसंद करते हो

यहोवा ने भक्त को अपने लिये अलग कर रखा है

यहोवा अपने लिए भक्त लोगों का चुनाव करता है।