hi_tn/psa/004/001.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी

इब्रानी कविताओं में समानता सामान्य बात है।

दाऊद का भजन

संभावित अर्थ 1) इस भजन को दाऊद ने लिखा या 2) यह भजन दाऊद के बारे में है या 3) इस भजन की शैली दाऊद के भजनों जैसी है।

जब मैं पुकारूँ तब तू मुझे उत्तर दे

“जब मैं पुकारूँ तब मेरी सहायाता करना” या "जब मैं पुकारूँ तब तुम प्रतिक्रिया करना"

हे मेरे धर्ममय परमेश्‍वर,

परमेश्वर मुझे दिखा कि मैं धर्मी हूँ

जब मैं संकट में पड़ा तब तूने मुझे सहारा दिया।

जब मैं खतरे पड़ूँ तो मुझे छुटकारा देना।