hi_tn/psa/003/007.md

1.2 KiB

उठ

“कार्यवाही करो“ या “कुछ करो“

मेरे सब शत्रुओं के जबड़ों पर मारा है…तूने दुष्टों के दाँत तोड़ डाले हैं

यहाँ “मेरे सब शत्रुओं“ और “दुष्टों“ का एक समान मतलब है।

शत्रुओं के जबड़ों पर मारा है

“तुम मेरे शत्रुओं का ऐसे अपमान करोगे जैसे कोई किसी के जबड़ों पर मारता है”

तूने दुष्टों के दाँत तोड़ डाले हैं

तुम दुष्टों को मेरा नुकसान पहुँचाने के इस प्रकार अयोग्य कर दोगे जैसे किसी ने किसी खतरनाक जानवर के दाँत तोड़ दिए हों

उद्धार यहोवा ही की ओर से होता है

यहोवा लोगों को बचाता है।