hi_tn/psa/002/008.md

1.7 KiB

जोड़ने वाला वाक्य:

यहोवा इस्राएल के नये राजा से बात करना जारी रखता है।

मैं जाति-जाति के लोगों को तेरी सम्पत्ति होने के लिये, और दूर-दूर के देशों को तेरी निज भूमि बनने के लिये दे दूँगा

इन दोनों वचनों का मतलब एक समान है

दूर-दूर के देशों को

वह देश जो बहुत दूर हैं।

तू उन्हें लोहे के डण्डे से टुकड़े-टुकड़े करेगा। तू कुम्हार के बर्तन के समान उन्हें चकना चूर कर डालेगा

इन दोनों वचनों के विचार एक समान हैं।

तू उन्हें लोहे के डण्डे से टुकड़े-टुकड़े करेगा

तुम अपनी शक्ति से उन्हे पूरी तरह हरा दोगे।

कुम्हार के बर्तन के समान उन्हें चकना चूर कर डालेगा

तुम उन्हे बर्तन के समान पूरी से नाश कर दोगे।

कुम्हार के बर्तन के समान

“मिट्टी का बर्तन” या “मिट्टी का घड़ा”