hi_tn/psa/002/006.md

1.1 KiB

मैंने तो

यहोवा इस बात पर ज़ोर देता है कि राजा को किसी और ने नहीं बल्कि उसने नियुक्त किया है।

राजा को…नियुक्त किया है

मैंने अपने राजा को शासन करने के लिये नियुक्त किया है।

मैं उस वचन का प्रचार करूँगा

राजा कहता है कि मैं यहोवा के वचन का प्रचार करूँगा।

यहोवा ने मुझसे कहा

यहोवा ने मुझसे कहा

तू मेरा पुत्र है; आज मैं ही ने तुझे जन्माया है

“मैं तुझे अपना पुत्र बनाता हूँ, आज मैं तुम्हारा पिता बन गया हूँ“ या अब तुम मेरे पुत्र हो और मैं तुम्हारा पिता हूँ”