hi_tn/psa/001/001.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी

इब्रानी कविताओं में समानता सामान्य बात है।

जो दुष्टों की योजना पर नहीं चलता

“जो दुष्टों की सलाह पर नहीं चलता”

न पापियों के मार्ग में खड़ा होता

न पापमय लोगों की नकल करता है

न ठट्ठा करनेवालों की मण्डली में बैठता है

“परमेश्वर का मजाक उड़ाने वालों में शामिल नहीं होता” या बाकी लोगों के साथ मिलकर परमेश्वर का मजाक नहीं उड़ाता

प्रसन्‍न

आनंद या संतुष्टि

यहोवा

ये परमेश्वर का नाम है जिसका प्रकटीकरण उसने पुराने नियम में अपने लोगों पर किया।