hi_tn/pro/30/07.md

1.5 KiB

अर्थात् व्यर्थ और झूठी बात मुझसे दूर रख;

“मुझे घमंड और झूठ बोलने की अनुमति न दें“।

व्यर्थ

झुठे, और बेकार शब्द।

मुझे न तो निर्धन कर और न धनी बना

मुझे ना तो बहुत गरीब और ना ही बहुत अमीर होने की अनुमति नहीं है।

ऐसा न हो, कि जब मेरा पेट भर जाए, तब मैं इन्कार करके कहूँ

यह एक काल्पनिक स्थिति का वर्णन करता है जो कि नहीं हुआ है, लेकिन संभव है अगर लेखक अमीर हो जाता है।

या निर्धन होकर चोरी करूँ

यह एक काल्पनिक स्थिति का वर्णन करता है जो कि नहीं हुआ है,लेकिन संभव है अगर लेखक गरीब हो जाता है।

चोरी करूँ, \q और परमेश्‍वर के नाम का अनादर करूँ।

"मैं चोरी करके परमेश्‍वर की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता हूँ”।