hi_tn/pro/27/23.md

991 B

अपनी भेड़-बकरियों की दशा भली-भाँति मन लगाकर जान ले, \q और अपने सब पशुओं के झुण्डों की देख-भाल उचित रीति से कर;

इन दोनों वाक्यांशोम का एक ही अर्थ है।

झुंड

“भेड़ों का झुंड”।

झुंड

“बकरियों के झुंड“।

क्या राजमुकुट पीढ़ी से पीढ़ी तक बना रहता है?

एक मुकुट सभी पीढ़ियों को सुनिश्चित नहीं करता है।

मुकुट

“एक राजा का नियम”।

नई घास दिखाई देती है

“नई घास विकसित करने के लिए शुरू होता है“।