hi_tn/pro/26/03.md

1.2 KiB

घोड़े के लिये कोड़ा, गदहे के लिये लगाम, और मूर्खों की पीठ के लिये छड़ी है।

एक कोड़ा, एक लगाम, और एक छड़ी ऐसी चीजें हैं जिनका उपयोग लोग घोड़ा, गधा और मूर्ख बनाने के लिए करते है, जो वे चाहते है।

गदहे के लिये लगाम,

एक लगाम जो पट्टियों से बनी है। लोग इसे गधे के सिर पर रखते है और गधे को चलाने के लिए एक पट्टियाँ पकड़ते है, जिस तरह से वे जाना चाहते है।

मूर्खों की पीठ के लिये छड़ी है।

बाइबल में, लोग अपने बच्चों या अपने दासों को अनुशासन देने के लिए लकड़ी की छड़ से मारते थे।