hi_tn/pro/07/01.md

1.8 KiB

मेरी बातों को माना कर

यहाँ रखने का पालने करते है जैसे कि “मेरी बातों का पालन करो”।

मेरी आज्ञाओं को अपने मन में रख छोड़

यहाँ परमेश्‍वर के आदेशों के रूप में यदि वे कोई वस्तुओं है कि जिन्हें किसी एक भंडार घर में डालने की बात की जाती है जैसे कि “मेरे आदेशों को याद रखना”।

मेरी शिक्षा को

यहाँ रखने का पालने करते है जैसे कि “मेरी बातों का पालन करो”।

अपनी आँख की पुतली जान;

“तुम्हरे सबसे मुल्यावान अधिकार में”।

उनको अपनी उँगलियों में बाँध

लेखक अपने बेटे से चाहता है कि वे परमेश्‍वर की आज्ञाओं का अपमान ना किया जाए”।

अपने हृदय की पटिया पर लिख ले।

यहाँ ह्रदय व्यक्ति के मन को दर्शाता है, और हमेशा उन्हें याद रखना, जैसे कि तुमने उन्हें एक पटी पर स्थायी रूप से लिखा हो। कि “मेरी आदेशों को अच्छी तरह पत्थर पर लिख कर याद रखना”।(3:3)