hi_tn/pro/03/23.md

1.3 KiB

तू अपने मार्ग पर निडर चलेगा

लेखक जीवन जीने की बात करता है जैसे कि व्यक्ति एक मार्ग पर चल रहा हो।कि "तुम्हे सुरक्षा में अपना जीवन जीना होगा“।

तेरे पाँव में ठेस न लगेगी।

शब्द "पाँव" पूरे व्यक्ति का दर्शाते है। लेखक गलत करने वाले व्यक्ति की बात करता है कि वे अपने रास्ते में एक वस्तु पर ठोकर खाऐगा जैसे कि "तुम गलत काम नहीं करोगें”।

जब तू लेटेगा

"जब तुम सोने के लिए लेट जाओगे”।

तब सुख की नींद आएगी

लेखक बात करता है कि नींद शांतिपूर्ण और ताज़ा है, अगर यह व्यक्ति जो सुख की नींद सोऐगा। जैसे कि "तुम शांति से सो जाएगा“।