hi_tn/pro/02/03.md

2.0 KiB

यदि तू प्रवीणता और समझ के लिये अति यत्न से पुकारे,

“यदि तुम त्तकाल परमेश्‍वर से पुछते हो और समझने की विनती करते हो”।

यदि तू प्रवीणता… यदि तुम चाहते हो

एक पिता अपने बच्चे को कविता का उपयोग करके सिखाता है।(2:1)

यत्न से पुकारे

यह एक मुहावरा है जिसका अर्थ है कि जोर से बोलना।

उसको चाँदी के समान ढूँढ़े, \q और गुप्त धन के समान उसकी खोज में लगा रहे;

"यदि तुम ज्यादा प्रयास के साथ समझ की तलाश के रूप में तुम एक मूल्यवान वस्तु के लिए खोज करते हो।

यदि तुम चाहते हो… उसकी खोज में लगा रहे;

यह समझने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है कि बुद्धिमान क्या है, इस बारे में कहा जाता है मानो समझ एक ऐसा वस्तु हो जिसके लिए एक व्यक्ति को खोजना चाहिए।

परमेश्‍वर का ज्ञान तुझे प्राप्त होगा

परमेश्‍वर को जानने में सफल होने के लिए इस तरह की बात की जाती है मानो परमेश्‍वर का ज्ञान एक वस्तु है जिसे एक व्यक्ति खोज के बाद पाता है।