hi_tn/num/35/33.md

1.1 KiB

इसलिए जिस देश में तुम रहोगे उसको अशुद्ध न करना, खून से तो देश अशुद्ध हो जाता है,

यहोवा की अस्‍वीकार्य बनने के लिए भूमि को अशुद्ध कर रहे है

इस से

“एक फिरौती स्‍वीकार्य करे”।

जिस देश में जब खून किया जाए तब केवल खूनी के लहू बहाने ही से उस देश का प्रायश्चित हो सकता है।

यह स्‍पष्‍ट रूप में कहा जा सकता है कि यह किसी व्‍यक्‍ति को जानबूझ कर मारने को दर्शाता है हैसे कि “जब किसी ने देश में खून बहाया, उस देश में केवल जान देकर कर ही आजाम मिलता है”।