hi_tn/num/32/23.md

1.0 KiB

जान रखो कि तुम को तुम्हारा पाप लगेगा

मेरे पाप की बात की जाती हैजैसे कि यह एक व्‍यक्‍ति है जो दोषी व्‍यक्‍ति की निंदा करता है।इसका मतलब है कि वे लोग जो पाप करते है वह सजा के हकदार है जैसे कि “हम निच्‍छित रूप से जानते है कि यहोवा हमें हमारे पापों की सजा देगा”।

तेरे दास

कबीले के लोग रूबेन और गाद जनजातियों के लोग उच्च अधिकार के एक व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाने के लिए इस तरह से स्वयं का दिखाते हैं।