hi_tn/num/32/13.md

2.4 KiB

होवा का कोप इस्राएलियों पर भड़का,

यह स्‍पष्‍ट रूप में कहा जासकता है।यहोवा गुस्सा होने के रूप में अगर उसका क्रोध एक आग है तो जल ही जाता है।कि यहोवा को इस्राएल पर बहूत गुस्‍सा था”।

चालीस वर्ष

“40 साल”।

उस पीढ़ी के सब लोगों… अन्त न हुआ,

स्‍पष्‍ट रूप में कहा जा सकता है कि “उसने सारी पीढ़ीयों का नाश कर दिया…”।

जिन्होंने यहोवा के प्रति बुरा किया था,

किसी की दृष्टि में होने का मतलब है कि व्यक्ति के सामने है जहाँ वह देख सकते हैं जैसे कि "जो यहोवा की उपस्थिति में बुराई करते है“।

तुम अपने बाप-दादों के स्थान पर प्रकट हुए हो

रूबेन और गाद ने अपने पूर्वजों के सामान काम किया जैसे कि जैसे कि उनके पुर्वज करते थे जैसे कि “अपने–अपने पुर्वज की तरह कार्य शुरु कर दिया”।

इस्राएल के विरुद्ध यहोवा के भड़के हुए कोप को और भी भड़काओ

लोगों के कारण यहोवा को गुस्‍सा ऄया उनका क्रोध मानों आग है ओर लोग उस आग में और ज्‍यादा ईधन डालने का काम कर रहें है जैसे कि “यह यहोवा के लिए एस्राएल से अधिक गुस्‍सा होने का कारण बना”।

सारे लोगों

“इस पीढ़ी के सभी लोग”।