hi_tn/num/32/10.md

1.2 KiB

यहोवा ने कोप करके

यह स्‍पष्‍ट रूप में कहा जा सकता है कि “यहोवा बहुत गुस्‍सा थे उनका क्रोध मानों आग हो जो सब कुछ जला देगा।कि “यहोवा क्रोधित हो गऐ”।

जो मनुष्य

"लोगों में से कोई नहीं“। यह वाक्यांश पुरुषों और महिलाओं दोनों को दर्शाता है।

बीस वर्ष के या उससे अधिक आयु

"20 वर्ष”।

मेरे पीछे पूरी रीति से

अपने आप को यहोवा को समर्पित करने की बात की जाती है कि “पूरी तरह से सम्रपित किया”।

यपुन्‍ने… नून

यह पुरुषों के नाम है।

कनजी

यह लोगों की मण्‍डली का नाम है।