hi_tn/num/32/04.md

2.3 KiB

सामानय जानकारी

रूबेन और गाद, मूसा, एलीआजर, और दूसरे हाकिम के लोगों से बात करना जारी रखते है।

यहोवा ने इस्राएल की मण्डली को विजय दिलवाई है,

यहोवा की इस्राएलियों को भूमि पर रहने वालों लोगो पर विजय प्राप्‍त करवाने की बात की जाती है जैसे कि यहोवा इस्राएलियों के सामने गया और उन पर हमला किया।जैसे कि “यहोवा ने वे भूमि हमें यहाँ पर रहने के लिए समक्ष बनाया”।

तेरे दासों

कबीले के लोग रूबेन और गाद जनजातियों के लोग उच्च अधिकार के एक व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाने के लिए इस तरह से स्वयं का दिखाते हैं।

यदि तेरा अनुग्रह तेरे दासों पर हो

वाक्यांश "तेरी दृष्टि में" विचारों या राय है कि यदि तुम हमारे साथ खुश हो”।

तो यह देश तेरे दासों को मिले कि उनकी निज भूमि हो;

यह स्‍पष्‍ट रूप में कहा जा सकता है कि “ये भूमि हमें दे दों“।

हमें यरदन पार न ले चल।”

वे यरदन नदी के पूर्व की ओर भूमि के पश्चिम की ओर पार करने का और वहाँ भूमि का दावा करना चाहता है।जैसे कि “उस तरफ भूमि पर कब्‍जा करने के लिए हम यरदन नदी पार ना कर पाऐ“।