hi_tn/num/31/48.md

1.4 KiB

सहस्‍त्रपति-शतपति हजारों के

ये सैन्‍य हाकीम है जिन्‍होनें 1,000 से अधिक पुरुषों की कमान संभाली है लेकिन 10,000 से कम पुरुषों की है।(31:13)

हजारों के…

ये शब्‍द “सैनिकों को” समझाता है।कि “हजारों सैनिकों के ऊपर… सैकड़ों सैनिक”।

सरदार सेना के हजारों

ये सैना के नेता है जिन्होने 100 से अधिक पुरषों की कामान संभाली है लेकिन वह 1,000 से कम है।

उनकी तेरे दासों ने गिनती ली

शतपति अपने आप को “तुम्‍हारे दासों“ की तरह दर्शाता है।यह एक विनम्र तरीका है किसी के साथ अधिकार के साथ बात करने का तरीका है।

उनमें से एक भी नहीं घटा।

“हम जानते है कि हर कोई आदमी कहा है”।