hi_tn/num/30/12.md

1.4 KiB

जो कुछ उसके मुँह से अपने बन्धन के विषय निकला हो

यहाँ औरत ने कहा कि कुछ है जो उसके होंठ से बाहर आया के रूप को दर्शाता है जैसे कि “जो कुछ भी उसने कहां”।

स्थिर न रहे;

“उसने अपने आप को वाचा से बाँधा हो… जो बात बिना सोच-विचार किए कहने“।यह दोनो वाक्‍यांश उसके होठों की एक बात को दर्शाते है।दूसरे वाक्य में बताया गया है कि औरत ने जो शपथ ली थी।

यहोवा पाप क्षमा करेगा।

यहाँ मूसा यहोवा के बारे में बोलता है कि वह महिला को उसके वादे को पूरानहीं करने के लिए क्षमा कर ऐसे कर देते है जैसे कि वे उसे किसी चीज से मुक्‍त कर देते है।कि “यहोवा क्षमा कर कर देते है”।