hi_tn/num/30/09.md

2.8 KiB

सामानय जानकारी

मूसा गोत्रों के हाकिमों को बता रहा है कि याहवे ने क्या आज्ञा दी है।

त्यागी हुई स्त्री

यह स्‍पष्‍ट रूप में कहा जा सकता है कि “एक औरत जिसे एक आदमी द्वारा तलाक दे दिया गया है।

जिससे उसने अपने आप को बाँधा हो,

यहाँ मूसा बताता है कि कैसे एक औरत ने अपने वादे को पूरा करने के लिए खुद को कैसे बाँधा है। जैसे कि उसका वादा एक भौतिक वस्तु है कि वह अपने शरीर के लिए बाँधा गया था।जिसे कि “उसने उन वादों को पूरा करने के लिए खुद को बाँधा है”।

तो वह स्थिर ही रहे।

यह एक मुहावरा है।उसकी वादे पुरे होते रहेगे उनकी जरूरत पड़ती रहेगी जैसे कि “उसे पूरा करने के लिए बाँधा गया”(30:3)

फिर यदि कोई स्त्री अपने पति के घर में रहते मन्नत माने,

इस में स्‍पष्‍ट कहा जा सकता है कि यह एक विवाहित महिला को दर्शाता है।जैसे “यदि एक शादीशुदा औरत एक वादा करती है”।

तब तो उसकी सब मन्नतें स्थिर बनी रहें… स्थिर रहे।

यह एक मुहावरा है।उसकी वादे पुरे होते रहेगे उनकी जरूरत पड़ती रहेगी जैसे कि “उसे पूरा करने के लिए बाँधा गया”(30:3)

तब तो उसकी सब मन्नतें स्थिर बनी रहें… जिससे उसने अपने आप को बाँधा हो, वह स्थिर रहे।

इन दोनों वाकय का सामान अर्थ है।कि “तब उसकी सभी शपथ और वादे जिनके साथ उसने किए हैं,वे स्‍थिर रहने चाहिए”।