hi_tn/num/24/02.md

1.1 KiB

आँखें उठाई,

यहाँ "उसने आँख उठाई” एक मुहावरा है कि ऊपर देखने का मतलब है "वह ऊपर देखता है”

परमेश्‍वर का आत्मा उस पर उतरा।

इसका अर्थ यह है कि परमेश्‍वर की आत्मा ने भविष्यवाणी करने के लिए उस पर नियंत्रण कर लिया।

उसी की यह वाणी है,

यह स्‍पष्‍ट रुप में कहा जा सकता है कि “भगवान ने उसे यह भविष्यवाणी दे दी“।

बोर के पुत्र बिलाम

बिलाम के पिता बोर थे।(22:5)

जिस पुरुष की आँखें खुली थीं*

इस मुहावरा का अर्थ है कि वह देखता है और स्पष्ट रूप से समझता है।