hi_tn/num/23/19.md

1.1 KiB

क्या जो कुछ उसने कहा उसे न करे? \q क्या वह वचन देकर उसे पूरा न करे?

इन दोनों सवालों का मतलब एक ही है और इस बात पर ज़ोर देना कि परमेश्‍वर वही करता है जो वह कहता है।“उसने एक बात का वादा किया है कि वह वादा पूरा किए बिना कभी कोई चादा नहीं करेगा।उसने हमेशा वही किया है जो उसने कहा था, कि वह क्या करेगा।"

आशीर्वाद ही देने की आज्ञा मैंने पाई है:

यह स्‍पष्‍ट रूप में कहा जा सकता है कि “परमेश्‍वर ने मुझे इस्राएलियों को आशीर्वाद देने कि आज्ञा दी”।