hi_tn/num/23/07.md

1.5 KiB

बालाक ने मुझे अराम से… मोआब के राजा ने मुझे पूर्व के पहाड़ों से बुलवा भेजा

इस वाक्‍यांश का एक ही मतलब है।

‘आ, मेरे लिये याकूब को श्राप दे… आ, इस्राएल को धमकी दे

इन दोनों बातो का मतलब एक ही है परंन्‍तु बालाक चाहता था कि बिलाम इस्राएल के लोगो को श्राप दे।

परन्तु जिन्हें परमेश्‍वर ने नहीं श्राप दिया उन्हें मैं क्यों श्राप दूँ? \q और जिन्हें यहोवा ने धमकी नहीं दी उन्हें मैं कैसे धमकी दूँ? \q

यहाँ बिलाम परमेश्‍वर की आज्ञा मानने से इनकार करता है।जैसे कि “वह उन लोगों को श्राप नही दे सकता जिन्‍हें परमॆश्‍वर ने नहीं दिया।वह उन लोगो के खिलाफ नही लड़ सकता जिन से यहोवा नहीं लड़ता”।