hi_tn/num/22/21.md

1.2 KiB

अपनी गदही पर काठी

जानवर की पीठ पर एक काठी जो सवारी के लिऐ लगाई गई है।

परमेश्‍वर का कोप भड़क उठा

यह स्‍पष्‍ट रूप में कहा जा सकता है कि परमेश्‍वर गुस्‍से में भड़क उठे और आग जलने लगी।

उसका विरोध करने के लिये

“बिलाम के दुश्‍मन”।

नंगी तलवार लिये हुए

वे नंगी तलवार लेकर मयान मे तैयार था जैसे कि “तलवार हमला करने के लिऐ तैयार थी”।

गदही मार्ग छोड़कर खेत में चली गई;

गदही ने यहोवा के दूत से बचने के लिए किया।

वह मार्ग पर फिर आ जाए

किसी समय जानवर “उसके” और “वह” को दर्शाती है।