hi_tn/num/21/27.md

1.5 KiB

हेशबोन… सीहोन का नगर

यह दोनो नाम एक ही शहर को दर्शाते है।

सीहोन का नगर बसे, और दृढ़ किया जाए

यह स्‍पष्‍ट रूप में कहा जा सकता है कि "किसी को फिर से पुनर्निर्माण करे और सिहोन के शहर की स्थापना करे”।

बसे और दृढ़

यह दो शब्‍द सामान है कि शहर को पूरी तरह से बनाया जाऐगा।

हेशबोन से आग, सीहोन के नगर से

इन दोनो बातों का मतलब एक ही है कि हेशबोन से विनाश शुरु हो जाएगा।आग एक नष्‍ट सेना को दर्शाता है कि “राजा सीहोन ने हेशबोन से एक मजबूत सैना को बुलाया”।

जिससे मोआब देश का आर नगर,

सीहोन की सेना के बारे में कहा जाता है जैसे कि ओर ये कोई जानवर हो।जो देश को खा जाऐगा और शहर को नष्‍ट कर देगा”।