hi_tn/num/18/23.md

1.1 KiB

जिड़ने वाला वाक्‍य:

परमेश्‍वर हारून से बात करना जारी रखता है।

इस्राएलियों के बीच उनका कोई निज भाग न होगा।

परमेश्‍वर उस देश की बात करता है जिसके पास इस्राएल के दूसरे लोग होंगे जो उस विरासत को प्राप्त करेंगे परन्तु लेविया को कोई भी देश नहीं मिलेगा।कि “वे देश इस्राएल के अन्‍य लोगो में से किसी को भी नही मिलेगा”।

उनका निज भाग

परमेश्‍वर कहते है कि हारून और उसके वंशजों को क्या विरासत में मिलेगा। जैसे कि "क्या मैं सभी इस्राएलियों को अपना हिस्‍सा दूँ”।