hi_tn/num/18/17.md

1.3 KiB

जोड़ने वाला वाक्‍य

परमेश्‍वर हारून से बात जारी रखता है।

उनके लहू को वेदी पर छिड़क देना,

स्‍पष्‍त रुप में कहा जाता है वे जानवरों को मारते है फिर “तुम उन्हें मारने और उनके खून छिड़क ना चाहिए“।

जलाना

यह स्‍पष्ट रुप में कहा जाता है कि “वे आग से बना”।

यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्ध हो

जो भेट व्‍यक्‍ति जलता है उसकी सुगन्‍ध के साथ व्‍यक्‍ति अपनी खुशी दर्शाता है और यहोवा भी आपके साथ खुश होता है”।

हिलाई हुई छाती, और दाहिनी जाँघ

यह स्‍पष्ट रुप में कहा जा सकता है कि “छाती ओर उसकी दाहिनी जाँघ को उठाना मेरे लिए तोहफा होगा”।