hi_tn/num/18/03.md

1.5 KiB

जोडने वाला वाक्‍य:

यहोवा हारून से बात करना जारी रखता है।

जो तुझे सौंपा गया है… वे तुझ से मिल जाएँ,

“वे" लेवी के जनजाति के सदस्‍यों को दर्शाता है।

कि वे और तुम लोग भी मर जाओ

यहाँ “वे” लेवी के जनजाति के सदस्यों को दर्शाता है जो पास आने के अभयारण के लिए कुछ भी कर सकते है। यह शब्‍द “तम” वहाँ सेवा कर रहे हारून बाकी सभी को भी दर्शाती है।

समीप न आने पाए… रखवाली तुम ही किया करो,

यहाँ “तुम” हारून और लेवी बाकी को दर्शाता है।

जिससे इस्राएलियों पर फिर मेरा कोप न भड़के।

यहाँ परमेश्‍वर के अपने लोगो से बहुत क्रोधित होने को दर्शाया जाता है कि “ताकि मैं इस्राएल के लोगों से बहुत गुस्‍सा ना हुँ”।