hi_tn/num/16/33.md

1.4 KiB

जीवित ही अधोलोक में जा पड़े

मूसा कहता है कि मानों पृथवी जीवित थी और जिस जमीन में लोग गिरते थे उसमें एक बड़ा सा मुँह होता था जो उन्‍हें खा जाता था “और उसमें गिरकर नीचे फस गया”।(16:28)

कहते हुए

“वह” “सभी इस्राएलियों" को दर्शाता है।

कहीं पृथ्वी हमको भी निगल न ले!

लोग पृथ्वी की बात करते हैं मानो वह जीवित है। "यदि पृथ्वी फिर से खुल जाती है, हम इसे में गिर जाऐगे और दफन हो जाएगा“।

उन ढाई सौ धूप चढ़ानेवालों को भस्म कर डाला।

यहाँ नष्ट होने की बात की जाती है कि जैसे कि वह खाया जाएगा।कि “आग यहोवा से बाहर चमका और उसने 250 पुरुषों को नष्‍ट कर दिया”।