hi_tn/num/16/20.md

1.5 KiB

कि मैं उन्हें पल भर में भस्म कर डालूँ।

उन्‍हें नष्‍ट करने के बात की जाती है जैसे कि परमेश्‍वर उन्‍हें खा लेगा जैसे कि “मैं उन्‍हें नष्‍ट कर दूँगा“।

मुँह के बल

इससे पता चलता है कि मूसा और हारून खुद को परमेश्‍वर के सामने गुनगुना रहे थे।

सब प्राणियों के आत्माओं के परमेश्‍वर

यहाँ “आत्‍मा” क्षमता को दर्शाती है।कि "भगवान जो सभी मनुष्‍यता को जीवन देता है“।

क्या एक पुरुष के पाप के कारण तेरा क्रोध सारी मण्डली पर होगा?

मूसा और हारून इस सवाल का इस्तेमाल लोगों के लिए परमेश्‍वर के आगे बिनती करने के लिए करते हैं। कि “कृपया सभी समुदाय से नाराज न रहें कयोकि पाप एक आदमी करता है”।